उत्तरकाशी में हिम तेंदुओं का संरक्षण के लिए सरकार का एक ओर प्रयास

Live 1 Min Read
1 Min Read

उत्तरकाशी में हिम तेंदुओं का संरक्षण: उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिम तेंदुओं के संरक्षण के लिए एक नई परियोजना शुरू की गई है। मौजूदा वक्त में उत्तराखंड में 86 हिम तेंदुए होने का अनुमान लगाया गया है। वास्तविक आंकड़ा सितंबर माह में शुरू होने वाली हिम तेंदुए की गणना पर ही सामने आ पाएगा।

बता दे कि उत्तरकाशी जनपद में भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र बनेगा। वन्यजीवों की लुप्त हो रही प्रजातियों का संरक्षण और विंटर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने की सरकार की योजना है। वन विभाग के अधिकारियों की ओर से दी गई प्रेजेंटेशन के मुताबिक, हिम् तेंदुओं के आवासीय क्षेत्रों के संरक्षण के लिए हिमालय के माध्यम से 2017 में परियोजना शुरू की गई थी। भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार इस वक्त देश में करीब 586 हिम तेंदुए जीवित हैं। इन हिम तेंदुओं के संरक्षण के लिए संरक्षण केंद्र नीदरलैंड के सहयोग से गया है। संरक्षण केंद्र की लागत करीब साढे 5 करोड़ रुपये बताई गई है।

Share This Article