उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के फतेहपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कब्र में दफन करने के बाद दोबारा कब्र से युवती का शव निकाला गया।
- Advertisement -
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, उन्नाव के एक निर्माणाधीन अस्पताल में संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत हुई थी जिसके बाद परिजनों ने इस मौत को हत्या के रूप में देखा और आशंका जताई। इसके बाद क्षेत्र के जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि कब्र से दोबारा युवती का शव निकाला जाए और दोबारा उसका पोस्टमार्टम किया जाए।
- Advertisement -
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीती 30 अप्रैल को विकासखंड फतेहपुर के गांव टिकाना में रसीद की बेटी नादिया का सब निर्माण दिन अस्पताल की छत पर एक शरीर के फंदे से लटका मिला था जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया था। लेकिन परिजनों ने इसे आत्महत्या की बजाए हत्या की आशंका जताई जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने दोबारा से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करने के आदेश दिए।