6 मई तक उत्तराखंड में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Admin

देहरादून. प्रदेश में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। लेकिन, इस बढ़ती गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में एक से छह मई तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी उम्मीद जताई गई है। विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी की भी चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़े- सड़क सुरक्षा गोष्ठी में शामिल हुए राज्यपाल, दिए ये टिप्स

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि लगातार पांच दिन तक बारिश होने से बढ़ते तापमान में कमी आएगी। गौरतलब है कि तीन दिन पहले राजधानी देहराूदन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो वर्तमान में 35 डिग्री के आसपास चल रहा है। कल से इसमें गिरावट आने की उम्मीद है.

 

- Advertisement -
Share This Article