Nainital Tax Hike: नैनीताल जाने वाले पर्यटक ध्यान दें, मई से लागू होगा नया टैक्स

Admin
Admin 2 Min Read News

नैनीताल. सरोवर नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटकों पर अब टैक्स का बोझ और बढ़ने वाला है। पर्यटन सीजन को देखते हुए नैनीताल नगरपालिका और छावनी परिषद के बीच शुल्क वसूली को लेकर मतभेद सामने आए हैं। नगरपालिका द्वारा पार्किंग शुल्क बढ़ाने (Nainital Tax Hike) के बाद छावनी परिषद ने चिड़ियाघर जाने वाले शटल वाहनों और दोपहिया वाहनों पर एक नया टैक्स लगाने का फैसला किया है। यह नया नैनीताल टैक्स 2 मई से लागू होगा।

यह भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होगी कैलास यात्रा, जाने कब जारी होंगे परमिट

नैनीताल में शुल्क वसूली को लेकर नगरपालिका और छावनी परिषद आमने-सामने आ गए हैं। अभी हाल ही में नगरपालिका परिषद ने पार्किंग, चुंगी शुल्क बढ़ाया था और अब नैनीताल आने वाले पर्यटक एक और टैक्स चुकाएंगे। पहली बार छावनी परिषद की ओर से चिड़ियाघर जाने वाले शटल वाहनों तथा बाहरी दोपहिया वाहनों पर छावनी स्थायित्व एवं सुधार शुल्क लगाया जा रहा है। यह दो मई से प्रभावी होगा।
टू व्हीलर वाहनों से 50 रुपये औऱ चौपहिया यानी शटल वाहनों से 200 रुपये टैक्स वसूला जाएगा। इसके लिए चिड़ियाघर रोड में सूर्या होटल के समीप शुल्क वसूली बूथ स्थापित होगा। छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार की ओर से सूचना सार्वजनिक की गई है।

यह भी पढ़ें-इस दिन से शुरू होगी कैलास यात्रा, जाने कब जारी होंगे परमिट

- Advertisement -

उन्होंने कहा है कि नगरपालिका की ओर से चिड़ियाघर शटल सेवा की निविदा की सूचना नहीं दी गई। जबकि पालिका के साथ बैठक में इस निविदा में से 50 प्रतिशत हिस्सा छावनी परिषद को देने पर सहमति बनी थी। छावनी परिषद अब अपने क्षेत्र की सड़क पर स्थानीय वाहन स्वामियों को आवासीय निःशुल्क पास जारी करेगा। जबकि पर्यटकों व इलेक्ट्रिक शटल वाहनों से शुल्क वसूला जाएगा।

Share This Article