- Advertisement -
Samsung Galaxy M34 5G: सेमसंग कम्पनी (Samsung company) ने सबसे सस्ते फोन Samsung Galaxy M34 5G को Last week ही लॉन्च किया है और 15 जुलाई से Samsung Galaxy M34 5G की Amazon sale शुरू हो गई है। Samsung Galaxy M34 5G को Amazon और Samsung के ऑनलाइन स्टोर (Online store) से खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy M34 5G के साथ नो शेक कैमरा (No Shake camera) मिलता है।
- Advertisement -

Samsung Galaxy M34 5G में 3 Rare cameraजि है जिनमें प्राइमरी लेंस (Primary lense) 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मिल रहा है।

बता दे कि Samsung Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है।
Samsung Galaxy M34 5G की specification

Samsung Galaxy M34 5G में 6.5 inch की full HD plus सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका refresh rate 120Hz है।
Samsung Galaxy M34 5G में पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स दिया गया है। इसमें आपको फायदा यह भी होगा कि मोबाइल की Display पर गोरिल्ला ग्लास 5 की protection है। इस मोबाइल को 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट दिया जा रहा है। Samsun Galaxy M34 5G में 5nm processor पर तैयार हुआ Exynos 1280 processor है। इसमें 8 GB तक RAM और 128 GB तक की स्टोरेज मिलती है।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना: 8 से 14 साल के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता देगी सरकार
Samsung Galaxy M34 5G का Camera

Samsung Galaxy M34 5G में तीन रियर Cameras हैं जिनमें Primary lense 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इसमें Optical Image Stabilisation (OIS) मिलता है।
Samsung Galaxy M34 5G
के साथ नो शेक मोड मिलता है जिसे लेकर Blure free videos और Photos को दावा है। दूसरा lense 8 मेगापिक्सल का ultra wide angle वाला है। तीसरा lense 2 मेगापिक्सल का है। front में 13 मेगापिक्सल का camera दिया गया है। इसमें camera के साथ Monster Shot 2.0 feature मिलता है जो कि एक क्लिक में 8 shots click करता है जिसमें फोटो-वीडियो सभी शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें-बरसात में फंगल इंफेक्शन से हैं परेशान तो काम आएंगे ये जबरदस्त टिप्स-
Samsung Galaxy M34 5G की battery

कंपनी द्वारा लांच किए गए नए Samsung Galaxy M34 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दो दिनों के backup का दावा है। इसके साथ 25W की fast charging मिलती है, हालांकि फोन में charger नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें-भारत के इस मंदिर में होती है माता की योनि की पूजा, देवी के मासिक धर्म के चलते नदी भी हो जाती है लाल, जाने कामाख्या मंदिर का इतिहास
Samsung Galaxy M34 5G में voice focus feature मिलता है जो कि calling या video calling के दौरान बैकग्राउंड शोर (background noise) को खत्म कर देता है। कनेक्टिविटी (connectivity) के लिए फोन में ब्लूटूथ (Bluetooth), वाई-फाई (Wi-Fi), जीपीएस (GPS), टाईप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
Samsung Galaxy M34 5G का price

Samsung Galaxy M34 5G बहुत ही किफायती है।Samsung Galaxy M34 5G की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 6 GB RAM के साथ 128 GB की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 8 gb रैम के साथ 128 gb स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है, हालांकि यह कीमत Bank offer के साथ है। इस मोबाइल के वास्तविक दाम 18,999 रुपये और 20,999 रुपये हैं। मोबाइल को Midnight blue, प्रिज्म सिल्वर (Prism silver) और वॉटरफॉल ब्लू कलर में अमेजन इंडिया Amazon India के अलावा सैमसंग के स्टोर (Samsung store) से आप खरीद सकते हैं।