आधुनिक चुनौतियों से लड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस की तैयारी

देहरादन. बुधवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून मे डीजीपी अभिनव कुमार ने प्रशिक्षण अनुभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीआईजी प्रशिक्षण बरिदंरजीत सिंह ने पुलिस प्रशिक्षण की संस्थाओं की जनशक्ति, आधारभूत संरचना और चुनौतियों और भविष्य की कार्य योजना पर प्रस्तुतिकरण दिया. इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि यातायात निदेशालय की तरह प्रदेश में प्रशिक्षण को मजबूत करने के लिए निदेशालय बनाया जायेगा और जल्द ही यह अस्तित्व में आ जाएगा.

इसके लिए उन्होंने प्रशिक्षण नीति बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पद के अनुसार भूमिका आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही तत्काल ट्रेनिंग पॉलिसी बनाए जाने और पद के अनुसार भूमिका-आधारित प्रशिक्षण कराये जाने के साथ ही आधुनिक चुनौतियों, जैसे साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, जैसे विषयों में गहन प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने के निर्देश दिए है.

- Advertisement -

Share This Article
68 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *