देहरादून के प्राचीन गंगा मंदिर के करें दर्शन, जुड़ी हैं मान्यताएं

Admin

देहरादून. मां गंगा के पूजन और अर्चना के लिए आपको हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं है आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मां गंगा के दर्शन कर सकते हैं. आज हम देहरादून की ऐसी जगह आपको बताने वाले हैं जहां आपको देहरादून में ही मां गंगा का दर्शन करने का अवसर मिल जाएगा. हम बात कर रहे हैं देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ला में 1859 में स्थापित किए गए प्राचीन मां गंगा के मंदिर की जिससे कई मान्यताएं जुड़ी हैं.

हम सभी जानते हैं  कि गंगा मैया के प्रति अथाह श्रद्धा और भक्ति कई लोगों में होती है इसी लिए उनके भक्त देश ही नहीं विदेशों से भी गंगा मैया का दर्शन करने के लिए हरिद्वार पहुंच जाते हैं. अगर आप देहरादून में रहते हैं और मां गंगा के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं जहां आप मां गंगा के दर्शन कर सकते हैं.

यह मंदिर प्राचीनकाल का है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं. बताया जाता है कि गंगा मैया के इस मंदिर में प्रतिदिन सुबह और शाम को पूजा अर्चना और आरती की जाती है. गंगा मैया को गंगा जल से स्नान कराया जाता है फिर उस गंगा जल को प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित जाता है. गंगा दशहरा के दिन यहां बहुत भीड़भाड़ होती है मानों श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ती हो.

1859 में बनाया गया था मां गंगा का यह मंदिर

- Advertisement -

गंगा मैया के मंदिर के पुजारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि वैसे तो उत्तराखंड राज्य में ही गंगा नदी का उद्गम स्थल गंगोत्री है. इस पावन धरती पर मां गंगा का अवतरण हुआ था.
उन्होंने बताया कि वैसे तो हरिद्वार में कई सारे गंगा मैया के मंदिर है लेकिन देहरादून का इकलौता यही मां गंगा का प्राचीन मंदिर है जो साल 1859 में बनाया गया था.

उन्होंने बताया कि श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं. पंजाब- हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी लोग यहां आते हैं खासकर जब झंडे जी का मेला लगता है तो संगत इसी मंदिर में आकर रहती है और दर्शन करती हैं. उन्होंने बताया कि कई लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते हैं जिन महिलाओं की संतान नहीं होती मां गंगा के दर्शन करने के लिए आती है और पूजन करती है जिन्हें अच्छा फल प्राप्त होता है.

सुमन बताती है कि वह इस मंदिर में आते-आते बुजुर्ग हो गई यानी कई सालों से यहां आ रही हैं. वह शनिवार या हफ्ते में कभी भी यहां आ जाती हैं.

कहाँ है माँ गंगा का प्राचीन मंदिर ?

अगर आप मां गंगा के देहरादून में ही दर्शन करना चाहते हैं तो आप सहारनपुर चौक से होते हुए झंडा बाजार से खुड़बुड़ा मोहल्ला पहुंचे जहां दाहिने हाथ पर यह मंदिर है.

- Advertisement -
Share This Article