Homeउत्तराखंडLiveनिर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ही सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे...

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ही सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे समाजसेवी वीर सिंह पंवार

 देहरादून: चुनाव के लिए  सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। वहीं आज  समाजसेवी वीर सिंह पंवार ने आज ने अपने समर्थकों के  साथ कोर्ट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि कि वह एक समाजसेवी हैं। और समाज के लिए काम करना उनका मकसद बन गया है आम जनता के काम को लेकर वह पहले से ही सक्रिय रहे हैं। जिसके चलते उन्हें अब राजनीति में उतरना पड़ा उन्होंने कहा कि उनसे जनता के दुख दर्द देखे नहीं जा रहे जिसकी वजह से वह राजनीति में आए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा में हमने एक सिपाही की तरह काम किया लेकिन हमें उस तरह परिवार का हिस्सा नहीं समझा गया लेकिन अपने क्षेत्र औऱ समाज के लिए वह बेहतर प्रयास करेंगे।

Must Read