Homeअज़ब-ग़ज़बGood news: राज्य का बढ़ेगा गौरव, राजस्थान में सम्मानित होंगे समाजसेवी अरुण...

Good news: राज्य का बढ़ेगा गौरव, राजस्थान में सम्मानित होंगे समाजसेवी अरुण कुमार यादव

देहरादून: इस दुनिया में सबके अपने -अपने सपने होते हैं, लेकिन दूसरे के सपनों को अपना समझ कर पूरा करने की चाहत हर किसी में नहीं होती है और  जिनमें यह सद्भावना और जज्बा होता है ,वह समाज को तराशकर उसकी तस्वीर को खूबसूरत तस्वीर में तब्दील कर देते हैं। ऐसे ही हैं देहरादून के “अपने सपने संस्था” के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव । बचपन से ही दूसरों के प्रति सेवा भाव रखने वाले अरुण कुमार यादव ने एक गरीब बच्चे के भीतर पढ़ने की चाहत और बदहाल आर्थिक स्तिथि देखकर गरीब बच्चों को पढ़ाना और कंप्यूटर क्लास देना शुरू किया। जिसके बाद अपने सपने एनजीओ सिर्फ स्कूल की पढ़ाई और कंप्यूटर तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि बच्चों में प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए उनको हुनर सिखाए गए, और आज अपने सपने एनजीओ के हुनरबाज बच्चे अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

अपने सपने में सबके सपने

अक्सर गरीबों को अपना समझ कर उनके साथ बैठकर उनका दर्द समझने वाले अरुण कुमार यादव को अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान जयपुर राजस्थान द्वारा “समाज रत्न अवॉर्ड ” से सम्मानित किया जाएगा |  जी हां ,26 जून को राजस्थान के जयपुर में एक भव्य आयोजन के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा | इस सम्मान के लिए अरुण कुमार ने कहा ऐसा सम्मान मिलना हमारे लिए गौरव की बात है यह सम्मान उन सभी जरूरतमंद बच्चो को समर्पित रहेगा जो शिक्षा के राह को अपना कर अपने भविष्य को सवार रहे है | इस सम्मान के लिए मैं सदा आभार व्यक्त करता हूं अखिल भारतीय गरीबाधाम सेवा संस्थान जयपुर के संथापक अध्यक्ष बी एम रोजड़े, समाजसेवी डॉ प्रतिभा जवड़ा का। अपने सपने संस्था के सभी सदस्यों और वालेंटियर द्वारा अरुण कुमार को इस उपलब्धि पर बधाईयां मिली। हर उत्तराखंडी को अरुण कुमार यादव जैसे समाज के सेवकों का हमेशा प्रोत्साहन बढ़ाना चाहिए क्योंकि यही समाज की भावी पीढ़ी यानी बच्चों को मार्गदर्शक करके उन्हें उस रास्ते पर चलना सिखाते हैं।

एचटी ब्रेकिंग टीम की तरफ से ऐसे समाज के हितेषी के लिए दिल से सलाम है।

इन्हें भी पढें-

सड़क के बीचोबीच क्यों बैठ गए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ? पढ़िये पूरी खबर-

Must Read