शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए दिशा निर्देश

देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुआ कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मार्च 2022 से शुरू हो पाई है इस योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बीएलसी के माध्यम से 36 परियोजनाओं पर कार्य गतिमान है जिसमें लगभग 25 हजार 972 स्वीकृत आवास में से लगभग 12 हजार 144 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा लगभग 11 हजार 962 आवास निर्माणाधीन हैं।

यह भी पढ़े-  “उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग” राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल…

- Advertisement -

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ईएचपी के माध्यम से 20 परियोजनाएं संचालित हैं जिसके अन्तर्गत लगभग 15 हजार 960 आवास स्वीकृत किये गये हैं जिनमें लगभग 14 हजार 248 आवास निर्माणाधीन हैं जबकि लगभग 1696 आवास पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2024 तक अवशेष कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे।बैठक में सचिव शहरी विकास, नितेश कुमार झा के साथ साथ में अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

यह भी पढ़े- इस क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ने दी बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार…

Share This Article