उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। चमोली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार प्राधिकरण की वेबसाइट- https://chamoli.dco urts.gov.in पर पांच अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली में कार्यालय सहायक, रिसेप्सनिस्ट-सह-डाटा- एन्ट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य के पदों पर भर्ती निकाली गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 03 पद कार्यालय सहायक के है। जिसमें चयन साक्षात्कार पर आधारित होगा।
वेतन की बात करें तो वह रु. 12,000/- से 20,000/- प्रति माह होगी।
- Advertisement -
जबकि शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट, स्नातक डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) और आयु सीमा 40 वर्ष होगी। कार्यस्थल चमोली, उत्तराखंड रहेगा। आवेदन शुल्क नियमानुसार है। जबकि
आवेदन प्रक्रिया ऑफ़लाइन रहेगी। ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 21 मार्च 2024 से है जो 05 अप्रैल 2024 तक रहेगी।