दिल्ली में चल रही अखिल भारतीय शूटिंग प्रतियोगिता में रहे विजेता बने उत्तराखंड शूटर कल्पेश उपाध्याय

Admin

देहरादून. दिल्ली के डॉ॰ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 67 राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के होनहार युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 600 में से 533 अंकों से क्वालिफाई होकर देश के युवा रिनाउनड शूटरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- भारत में नए वायरस की दस्तक , लोगों में लापरवाही, एक्सपर्ट से जानिए क्या है HMPV वायरस

13 साल के कल्पेश उपाध्याय अभी पिस्टल शूटिंग में सब यूथ कैटेगरी में खेलते हैं, सब यूथ कैटेगरी में क्वालिफाई करने के लिए 600 अंकों में से 522 अंकों की जरूरत होती है, कल्पेश उपाध्याय ने 600 अंकों में से 533 अंक लेकर राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया ।

यह भी पढ़ें-कॉंग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने किया डोर टू डोर जन सम्पर्क

- Advertisement -

दिल्ली में हुई इस राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता से पूर्व दिसंबर माह में ही कल्पेश उपाध्याय ने बिहार में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वालिफाई किया था । 9 साल की उम्र से ही पिस्टल शूटिंग के खेल में कल्पेश उपाध्याय ने अभी तक दर्जनों प्रतियोगिताओं में विभिन्न मैडल अपने नाम किये हैं ।

रिनाउनड शूटर लिस्ट में नाम आने के बाद अब कल्पेश उपाध्याय अगले 1 वर्ष तक किसी भी क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिये बिना सीधे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार भाग ले सकेंगे, वर्ष भर समय समय पर देश के अनेक हिस्सों में भारतीय राइफ़ल संघ द्वारा शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें- देहरादून के वार्ड 94 में सफाई से लेकर सड़क तक की दूर होगी समस्या, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने भरा जीत का दम

वर्तमान में वो अपने कोच के मार्गदर्शन में रोज लगभग 8 से 10 घंटा अभ्यास करते हैं और ओलंपिक में अपने देश के लिए गोल्ड मैडल लाना मेरा लक्ष्य है और इसके लिए मुझको अभी बहुत ज्यादा तैयारी करनी है, अपने खेल को और ज्यादा सुधारना है, कल्पेश उपाध्याय ने आत्मविश्वास के साथ बताया कि कुछ वर्षो की तैयारी और अभ्यास के बाद मैं एक दिन जरूर देश के लिए ओलंपिक में मैंडल लाऊंगा ।

Share This Article