उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शासन के उच्च अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड आयुष नीति-2023 के तहत उत्तराखंड को विश्व की प्रमुख आयुष डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान मुख्य सचिव ने विकसित भारत 2047 के तर्ज पर विकसित उत्तराखंड 2047 के तहत दृष्टिपत्र की प्रक्रिया की समीक्षा भी की।
उन्होंने बेहतर संभावनाओं वाले क्षेत्रों ग्रोथ के इंजन के रूप में चिह़नित करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से इसके लिए एक्शन प्लॉन बनाने को कहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्य ग्रोथ इंजन के रूप में उद्यान और जैविक खेती के तहत उच्च मूल्य वाली फसलें, सुगंधित और औषधीय पौधे, पॉलीहाउस-खेती, बागवानी फसलों, केसर, सेब और कीवी, स्थानीय खट्टे फल और अखरोट की खेती को बढ़ावा देना होगा। राज्य में आयुष और वेलनेस हब की अपार संभावनाएं हैं।
मुख्य ग्रोथ इंजन के रूप में उद्यान और जैविक खेती को दे बढ़ावा- मुख्य सचिव रतूड़ी
