देहरादून. शनिवार को पंडित डी.एन.एस. मेमोरियल मॉडर्न स्कूल ,बालावाला में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के जिले में स्कूल रहेंगे बंद, पढिये पूरी खबर
इस दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। वन्त मंत्री ने बच्चों को पढ़कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पंडित डी .एन .एस. मेमोरियल मॉडर्न स्कूल के संस्थापक ने एस. पी सेमवाल जी ने मंत्री सुबोध उनियाल को शॉल,भगवतगीता और तुलसी का पौधा देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्रों ने उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े लोकगीतों पर प्रस्तुतियां प्रस्तुति यां दीं।