जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका ने सुनी फरियाद, अफसरों को दिये निर्देश

Admin

देहरादून. सोमवार को देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार क्लेक्ट्रेट देहरादून में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 94 शिकायत प्राप्त हुई। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, नाली सफाई, आपसी विवाद, रास्ता बंद करने, नहर खुलवाने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया है। जबकि कुछ शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायती पत्रों को मार्क करने की प्रवृत्ति के बजाय खुद सज्ञान लेकर कार्यवाही करें जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, समयबद्ध निस्तारण किये जाने के भी निर्देश दिए गये है।इस दौरान डीएम सोनिका ने उपस्थित अधिकारियों को सहयोग की भावना के साथ स्ट्रेचवार कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जा सके तथा जनमानस को असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एडीबी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार से (एसओपी) बनाई जाए, विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु एक बार सड़क खोदे जाने पर विद्युत लाईन के साथ ही अन्य केबल को एक साथ भूमिगत किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जलसंस्थान, यातायात, नगर निगम, लोनिवि, स्मार्ट सिटी, विद्युत विभाग के अधिकारी निर्माण कार्यों से पूर्व स्थलों का निरीक्षण करते हुए यातायात एवं अन्य सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए आख्या प्रस्तुत करें, ताकि निर्माण कार्यों को असुविधा न हो।

 

Share This Article