देहरादून. आज के वक्त में जब इंसान अपने खून के रिश्ते का अपना नहीं है, जहां अपना भाई भाई का सगा नहीं हैं क्योंकि बुरे वक्त में हर कोई साथ छोड़ जाता है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस का एक जवान अपने खून के एक-एक कतरे से लोगों की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है. हम बात कर रहें हैं आरक्षी शाहनवाज की।
यह भी पढ़ें- आक्रोश: आँगन से बच्चे को उठा ले गया गुलदार, ग्रामीणों मे आक्रोश…
- Advertisement -
- Advertisement -
ब्लड मैन ऑफ उत्तराखंड के नाम से पहचाने जाने वाले शहनवाज को मंगलवार को व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट में भर्ती एक व्यक्ति को रक्त की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- कार्रवाई: हरियाणा के युवको ने की वन कर्मियों को पीटा, मामला दर्ज…
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय की पी0आर0ओ0शाखा में नियुक्त कां0 130 ना0पु0 शाहनवाज द्वारा तत्काल हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट जाकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए उपाचाराधीन व्यक्ति की सहायता की गई ।
आरक्षी शाहनवाज इससे पूर्व भी 75 बार रक्तदान कर चुके हैं। उपचाराधीन व्यक्ति के परिवारजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। इस तरह वह लोगों के लिए मानवता की मिसाल पेश कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- आक्रोश: आँगन से बच्चे को उठा ले गया गुलदार, ग्रामीणों मे आक्रोश…