देहरादून। गोरखाली सुधार सभा का आज 87 वाँ स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान गोरखाली समाज के बड़ी संख्या में लोग स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे। साथ ही गोरखाली संस्कृति की झलक भी कार्यक्रम में देखने को मिली। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है और गोरखाली समाज ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखा है। साथ ही उन्होंने गोरखाली बाहुल्य क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने जाने पर भी गोरखाली समाज का धन्यवाद दिया।