राजधानी देहरादून में डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने फॉगिंग और स्प्रे के लिए कई वाहन रवाना किए है। मीडिया से बात करते हुए मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम की पूरी तैयारी है। अभी से ही नगर निगम क्षेत्र में वाहनों को फॉगिंग और स्प्रे के लिए रवाना किया जा रहा है। समय से सभी वार्डाे में स्प्रे व फॉगिंग शुरू की जा रही है, ताकि डेंगू मच्छर व पनपने वाला लार्वा खत्म किया जा सके।