राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुदृढ़

Live 1 Min Read
1 Min Read

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की पहल: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, प्रत्येक गांव में नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, टेलीमेडिसिन सेवाओं का भी विस्तार किया जाएगा ताकि विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह दूर बैठे लोगों को भी मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य के हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है।

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के प्रयास जारी है आगे भी शहर से लेकर गांव तक हर प्रदेशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी।

Share This Article