भव्य महाकुंभ: हरिद्वार में महाकुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक

Live 1 Min Read
1 Min Read

हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आज एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मेला प्रशासन, पुलिस, और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बुनियादी ढांचे के विकास, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और श्रद्धालुओं के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी।

Share This Article