आपके सपनों के घर को सजायेगा कजारिया, हर बजट में टाइल्स और स्टोन से लेकर तमाम सामान

Admin
oplus_35

देहरादून– हर वर्ग का इंसान चाहता है कि वह अपने सपनों के घर को सुंदर बनाएं लेकिन बजट से वह मार खा जाता है। पर अब कजारिया आपके सपनों के घर को सजाने के लिए आपकी मदद कर रहा है। हर तबके के लिए कजारिया टाइल्स, बाथरूम, किचन फ्लोरिंग टाइल्स लेकर तमाम समान हर तबके के लिए उसकी आमदनी के हिसाब से उपलब्ध करवा रहा है। अब तो देहरादून शहर में  एक और यूनिक केंद्र बना दिया है। कजरिया कंपनी के  मालिक कार्तिक कजरिया ने  बताया कि कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए अब देहरादून में भी एक अनोखा सेंटर स्थापित कर दिया है जो ब्रांडिंग और एक्सपीरियंस के नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सेंटर में ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की टाइल्स और अन्य सामग्री के साथ अपने घर को सुंदर और मजबूत बनाने का अवसर मिलेगा। सेंटर में विश्वस्तरीय डिस्प्ले और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई एप्लिकेशन तकनीकों की पूरी श्रृंखला उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- प्रो डॉ. मधु थपलियाल को नई दिल्ली में मिला महिला सशक्तिकरण सम्मान…

कजरिया के इस नए फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन हाल ही में हुआ, जहां ग्राहकों को विश्व स्तरीय टाइल्स, स्टोन, और अन्य उत्पादों का अनुभव मिलेगा। यहां हर प्रकार के बजट और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए सामग्री का चयन किया गया है ताकि हर ग्राहक अपनी इच्छानुसार उत्पाद प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़ें-31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…

- Advertisement -

स्टोर में आधुनिक डिज़ाइन और टाइल्स की विविधता ने देहरादून और आसपास के 100 किलोमीटर के क्षेत्र में ग्राहकों के लिए इसे एक विशेष गंतव्य बना दिया है। यहां के डिस्प्ले और उत्पादों की गुणवत्ता ग्राहकों को नए अनुभव प्रदान करेगी, जिससे वे अपने सपनों के घर को साकार कर सकें। कजरिया का यह प्रयास देहरादून के निवासियों के लिए एक उपहार के रूप में है, जिसमें ग्राहकों की जरूरतों और पसंद को प्राथमिकता दी गई है।

Share This Article