उत्तराखंड में यहां बनेगा बहुउद्देश्यीय इनडोर हॉल, सीएम धामी ने कही बात

Admin

देहरादून. उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हरिद्वार के रोशनाबाद में युवा All Star कबड्डी League में लोगों के अनुरोध को टाल नहीं पाए और प्रोफेशनल प्लेयर्स के सामने कोर्ट में उतर के कबड्डी-कबड्डी कर उनको कुछ देर ललकारते रहे। भौंचक्के खिलाड़ी भी तुरंत हरकत में आए और अपने सामने चुनौती दे रहे । सीएम धामी सुरक्षित लौट आए। लोगों ने तालियाँ बजा के पीएसडी के इस अंदाज की जम के सराहना की।सीएम धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से हो रही युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के फाइनल में Multi Purpose Indoor Hall को ए सी सुविधा से सज्जित करने का भी ऐलान करते हुए कहा कि इससे गर्मियों में भी बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें-देहरादून में 20 वर्षीय युवक की मौत,कानासर का रहने वाला था युवक

उन्होंने प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिन टीमों के खिलाड़ी जीत से कुछ कदम दूर रह गए हैं, वे इसे अपनी खेल क्षमताओं में सुधार लाने का एक मौके के रूप में देखें। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का पुराना खेल है। साल-2014 से इसको अभूतपूर्व प्रोत्साहन मिला था। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन एवं आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य देश में देवभूमि के साथ ही खेल भूमि के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। हाल में 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य औऱ सफल आयोजन के दौरान हमने जिस प्रकार देशभर में आए खिलाड़ियों को खेल सुविधा उपलब्ध कराई वह एक बेंचमार्क रहा है।

यह भी पढ़ें- अटल निर्मल नगर पुरस्कार योजना के अंतर्गत मार्च माह के उत्कृष्ट सफाई कर्मचारियों को मिला सम्मान

- Advertisement -

उत्तराखंड में लगभग 517 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने के साथ ही लगभग 100 करोड रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल उपकरण लाकर उत्तराखंड में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है। आज यह विश्व स्तरीय स्टेडियम और खेल सुविधाएं राज्य के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का एक मजबूत आधार बन चुके हैं। हमारे विश्व स्तरीय खेल बुनियादी सुविधाएं देख के बड़ी-बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के लिए आयोजक अब उत्तराखंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहले से अन्य प्रदेशों में होती थी। वह अब उत्तराखंड में आयोजित की जा रही है। ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप इसकी मिसाल बन गया है।

Share This Article