देहरादून _ हाल ही में राज्य में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया और 103 मेडल हासिल किए।
इसके बाद अब उत्तराखंड का खेल विभाग वादे के तहत खिलाड़ियों को नौकरी देने की तैयारी में जुट गया है।
विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है उनकी संख्या 234 है जो नौकरी और धनराशि की अर्हता रखते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक-दो महीने के भीतर इन खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी इसके साथ ही गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 12 लाख की धनराशि, जबकि सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को आठ लाख की धनराशि, ब्रोंज मेडल पाने वाले खिलाड़ी को 5 लाख की धनराशि दी जानी हैं।
बाइट_ अमित सिन्हा, विशेष सचिव खेल