देहरादून-देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का खौफनाक मामला सामने आया। चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार ने सड़क पर चलते चार लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की। जांच में सामने आया कि गाड़ी जतिन प्रसाद वर्मा के नाम पर थी, जिसे घटना के वक्त उनका साला वंश कत्याल चला रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।