नैनीताल की खूबसूरत झील के संरक्षण के लिए आज से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य झील में बढ़ते प्रदूषण को रोकना और इसके प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखना है। जिला प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवी संगठन मिलकर झील के आसपास सफाई अभियान चला रहे हैं और लोगों को झील में कचरा न डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही, झील में सीवेज के पानी को मिलने से रोकने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि नैनीताल झील को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखा जाए ताकि यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहे।