1500 सीएचओ की तैनाती से यह समस्या खत्म- डॉ धन सिंह रावत

Live 1 Min Read
1 Min Read

देहरादून। देहरादून के रिंग रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ उत्तराखंड के पहले अधिवेशन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 1579 आरोग्य मंदिर हैं। सीएचओ के साथ ऐसे केंद्र में एएनएम, आशा और योग प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। साथ ही, हर गांव में स्वास्थ्य चौपाल लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले बुखार की एक गोली के लिए आमजन को लंबी दौड़ लगानी पड़ती थी, अब 1500 सीएचओ की तैनाती से यह समस्या खत्म हो गई है। उत्तराखंड के गांवों में 12 तरह की सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 30 मार्च तक विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 1500 नर्सिंग अधिकारी नियुक्त कर दिए जाएंगे।

Share This Article