HT Breaking Food lover: अगर आप Nonveg lover और Fast-food lover हैं तो आज हम आपको chicken maggi बनाने का ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप सिर्फ 10 मिनट में chicken maggi बना सकते हैं।
chicken maggi बनाने में उपयोगी सामग्री-
chicken maggi बनाने के लिए chicken और maggi के अलावा आपको आयल ,प्याज , हरी मिर्च, टमाटर , हरा धनिया, हल्दी, नमक , maggi masaala और लाल मिर्च पाउडर की जरूरत होगी।

chicken maggi बनाने का आसन तरीका
* chicken maggi बनाने के लिए आपको chicken- maggi यानी chicken और maggi चाहिए।
* इसके लिए सबसे पहले आप छोटे -छोटे सात से आठ Chicken के साफ पीस लेकर उन्हें धो लीजिए ।
* अब आप इन्हें टिशू पेपर की मदद से सूखने के लिए रख दीजिये।
* अब इन्हें थोड़ा तेल डालकर धीमी आंच पर तेल डालकर फ्राई कर लीजिए।
* अब आप एक बड़ा प्याज , हरी मिर्च, टमाटर और हरा धनिया बारीक काट लीजिए।
* आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालिए जिसे गर्म होने दीजिए।
* अब आप इसमें कटा हुआ प्याज डाले , फिर उसमें हरी मिर्च , टमाटर और स्वाद अनुसार हल्दी, नमक , maggi masaala और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए।
* थोड़ा सा पानी डालकर धीमी आंच पर उसे 5 मिनट तक पकने दीजिये।
* एक पैकेट maggi लेकर उसमें डाल दीजिए और फिर इसमें fried chicken pieces डाल दीजिये।
* chicken maggi को मिक्स करके इसे सर्व करें।
* सर्व करते वक़्त इस पर कटा हुआ धनिया डाल दीजिए।
* आपकी chicken maggi तैयार हो जाएगी।
इस chicken maggi को खुद भी खाइए और family को भी खिलाइये।
इन्हें भी पढ़िए-
पाकिस्तान में ब्लास्ट:पाकिस्तान में नमाज के दौरान बम ब्लास्ट,30 की मौत,50 घायल
मुख्यमंत्री धामी के ऑफिस में लगी आग,मची अफरा तफरी
टेस्ट दिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं , नहीं जाना होगा आरटीओ सिर्फ ज्ञान जरुरी