ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तेजी पर, जल्द जुड़ेगा पहाड़ी क्षेत्र: महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना जल्द ही पहाड़ी क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ देगी, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
आरवीएनएल से मिली जानकारी के मुताबिक,, स्टेशन निर्माण कार्य तीन अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा। 9 स्टेशनों के निर्माण के लिए 3 टेंडर निकाले जाएंगे। कर्णप्रयाग में स्टेशन परियोजना का सबसे विशाल टर्मिनल स्टेशन बनाया जाएगा, जिसके लिए अलग से टेंडर जारी किया जाएगा। वहीं 4 स्टेशनों के लिए जुलाई में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। शेष चार के लिए इसके बाद टेंडर जारी होंगे। कर्णप्रयाग स्टेशन पर सबसे ज्यादा कुल 26 लाइनें बिछाई जाएंगी, जिसमें मालगाड़ियों के लिए विशेष लाइनें, वाशिंग लाइन, सिक लाइन और रिलीफ ट्रेनों के लिए अलग ट्रैक शामिल होंगे।